Saturday, February 21, 2009

सच्ची ज़िन्दगी


जिंदगी को समझना आसान नही

जिसने समझ लिया वो उतर गया पार

ज़िन्दगी आसान होती तो हर कोई मुस्कुराता

हर गली हर कूंचे मे खुशियों को पाता

आएगा इक दिन ऐसा ज़रूर

जब इंसान का दामन भरा होगा

खुशियों से भरपूर

उस दिन होगी अपने देश के खुशहाली

हर तरफ़ मनाई जायेगी रोज़ दीवाली

Wednesday, February 18, 2009

एकवचन और बहुवचन

एकवचन और बहुवचन की बात करते है लोग
एकवचन और बहुवचन का अर्थ तो बतलाओ
उसकी व्याख्या खुल कर तो समझाओ
माँगते है राय हमारी
कुछ न कहे तो
चुप ही रहे तो
कहते है तुम बेअक्ल हो
दिमाग नही है
क्या सोचते हो
एकवचन और बहुवचन की इस दौड़ मे
क्या समझे और क्या समझाए
बस अंत मे यही सोचकर चुप है
एकवचन और बहुवचन की
इस उलझन मे हम तो गुम है

रुसवाई

हमने तेरा साथ माँगा

तूने हमें जुदाई दी

चाहने वालो को यू रुसवा न कर

चाहने वाले चले गए तो

फिर किसे अपना कहोगे

Monday, February 16, 2009

वैलेंटाइन

वैलेंटाइन के इस मौके पे
हमने सबको याद किया
हर्ष ने रुचिका को न जाने
क्या उपहार दिया
ये उनका पहला वैलेंटाइन
शादी से पहले आया
फूलो के उपहार से जिसको
हर्ष ने है महकाया
रुचिका भी फूली न समायी
उसने हर्ष को प्यार दिया
पहले इस वैलेंटाइन को
दोनों ने अपने ह्रदय पर छाप लिया

ये कविता मैंने अपने मित्र हर्ष के लिए लिखी है उसकी शादी १८ फ़रवरी २००९ को है
ये कविता मेरी तरफ़ से उसे शादी का उपहार है

यादे

वो पल याद आते है
तेरे साथ बिताये
हर लम्हे याद आते है
वो लड़ना , वो झगड़ना
वो बात बात पर अड़ना
वो प्यार वो तकरार
दोनों मे वो खींच तान
रूठना और मनाना
रोना और रुलाना
हँसना और हँसाना
वो हाथ पकड़कर चलना
ये सुब वो धुन्द्ली यादे है
जिनका अब कोई अर्थ नही

चाह

जो हमने चाहा
वो हमने पाया है
कभी सुना न किसी का और
न सुनाया है
राज़ अपने दिल का
अपनों से ही छुपाया है
कुछ खोया है तो
बहुत कुछ पाया है
हमने अपनों से
वफ़ा को निभाया है
प्यार हमने इतना
अपनों से ही तो पाया है
दिल का रिश्ता निभाना
अपनों ने ही तो सिखाया है

जीने की राह

दुनिया मे हर तरह के लोग होते है
कुछ अच्छे तो कुछ बुरे होते है
बुरो की बुराई को न अपनाओ
अच्छो की अच्छाई को अपना लो
फिर देखो हर तरफ़ खुशियाँ मिलेंगी
हर तरफ़ बहार ही बहार खिलेगी
काँटो को न देखो
देखो तुम फूलो को
चोट अगर लग भी जाए
तो उससे भी कुछ सीखो
डाली से टूटकर भी फूल महक देता है
मरकर भी दूसरो को जीने का संदेश देता है